ऐंड्रॉयड फोन्स में कॉलिंग स्क्रीन में अचानक हुए बदलाव को इस सेटिंग्स में नए 'इनकमिंग कॉल जेस्चर' मेनू से सेट कर सकते हैं। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर में जाकर 'Phone'/'Phone by Google' ऐप सर्च करें। ऐप ओपन करने के बाद Uninstall पर टैप करें और दोबारा Uninstall पर क्लिक करें। इसके बाद फोन को एक बार रिस्टार्ट कर लें।