जिनेवा यूनिवर्सिटी व बर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने हाल ही में एक अध्ययन में पता लगाया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की इमोशनल इंटेलिजेंस (ईआई) इंसानों से बेहतर हो सकती है। अध्ययन में चैटजीपीटी समेत 6 जेनरेटिव एआई मॉडल्स का आकलन कर ईआई टेस्ट किए गए जिसमें एआई का औसतन स्कोर 82% रहा जबकि मानव प्रतिभागियों का स्कोर औसतन 56% था।