सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने 'अभिनेता ऋतिक रोशन और कॉमेडियन कपिल शर्मा विग पहनते हैं?' सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "नहीं, सबके बाल असली हैं। मैंने खुद उनके बाल काटे हैं। नकली बाल कैमरे पर (अलग-अलग सीन में) उस तरह से नहीं दिख सकते जैसे असली बाल नज़र आते हैं...ऋतिक के बाल बहुत अच्छे भी हैं।"