तुर्किये ने एअर इंडिया के बोइंग-787 विमानों की मेंटेनेंस में भूमिका से इनकार करते हुए कहा है, "एअर इंडिया और टर्किश टेक्निक के समझौतों के तहत...केवल बी777 वाइड-बॉडी विमानों की मेंटेनेंस का…काम किया जाता है।" अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद योगगुरु रामदेव ने कहा था, "तुर्किये की एजेंसी...विमानों की मेंटेनेंस का काम करती थी…कहीं उसने तो साज़िश नहीं रच दी।"