जैसलमेर (राजस्थान) की स्थापना 12वीं शताब्दी में हुई थी। 'टाइम्स नाउ' के अनुसार, जैसलमेर का पुराना नाम 'मांड' था और इसके साथ ही इसे 'माडधरा' व 'वल्लभमंडल' के नाम से भी जाना जाता था। रावल जैसल ने 1156 में जैसलमेर किले (सोनार किले) का निर्माण करवाया था जिसे 'गोल्डन फोर्ट' के नाम से जाना जाता है।