19वीं शताब्दी में केरल के त्रावणकोर में महिलाओं को स्तन ढकने के लिए साइज़ के हिसाब से ब्रेस्ट टैक्स देना पड़ता था। 1971 में अमेरिका के रोड आइलैंड में सेक्स करने पर टैक्स लगा दिया गया था। वहीं, रूस के किंग पीटर ने 1718 में भूत-प्रेत और आत्मा जैसी चीजों पर यकीन करने वालों पर टैक्स लगा दिया था।