केबीसी 17 के पहले करोड़पति आदित्य कुमार ने ₹7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दिया और क्विट कर दिया। उनसे सवाल 'कौनसे जापानी कलाकार 1930 के दशक में भारत आए थे और ताजमहल, सांची स्तूप व एलोरा की गुफाओं को दर्शाते हुए एक प्रसिद्ध श्रृंखला को चित्रित किया था' पूछा गया था जिसका सही जवाब 'हिरोशी योशिदा' था।