लेखक व रक्षा एक्सपर्ट तिलक देवाशर ने 'एएनआई' के साथ बातचीत में कहा कि पहलगाम हमले में शामिल 4 आतंकियों के पास चीनी फोन थे। उन्होंने कहा कि जो चीनी फोन (हुआवे) आतंकियों के पास थे वह सिर्फ पाकिस्तानी आर्मी को इश्यू हुए थे। गौरतलब है, पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी।