कुछ X यूज़र्स का दावा है कि जेल में पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का पाकिस्तानी सेना के एक मेजर ने रेप किया है। इनमें एक मेडिकल रिपोर्ट और एक खबर का हवाला दिया गया है। एक यूज़र कैस आलमदार ने इसे फर्ज़ी बताकर एक '2 मई' का पोस्ट शेयर किया और दिखाया कि मेडिकल रिपोर्ट पर '3 मई' है।