ऐक्टर-डांसर राघव जुयाल का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह ऐक्ट्रेस साक्षी मलिक को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। साक्षी वीडियो में जुयाल के बाल खीचते दिखीं। जुयाल ने ट्रोलिंग पर कहा, "(ऐक्टिंग प्रैक्टिस) इसे सच न मानें।" साक्षी ने कहा, "इससे किसी को हर्ट करने का इरादा नहीं था...बस 4 ऐक्टर अपनी परफॉर्मेंस पर काम कर रहे हैं।"