सांड को लेकर कहा जाता है कि वह लाल रंग देखकर भड़क जाता है और हमला कर देता है। 'टाइम्स नाउ नवभारत' के अनुसार, यह बात गलत है। वेस्ट टेक्सस एऐंडएम यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने बताया था कि सांड में लाल रेटिना रिसेप्टर नहीं होता है और वह केवल पीला, हरा, नीला व बैंगनी रंग ही देख सकता है।