हिंदू पंचांग के मुताबिक, कार्तिक माह में अहोई अष्टमी मनाई जाती है और इस साल यह 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी। आचार्य अशोक पांडे ने बताया कि धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन व्रत रखने से संतान के सभी कष्ट दूर होते हैं। वहीं, इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा करने से संतान की प्राप्ति होती है।