ओवरनाइट फंड्स एक तरह के डेट (ऋण) फंड्स होते हैं जो रातोंरात मैच्योर हो जाते हैं और इन्हें सभी म्यूचुअल फंड्स में सबसे सुरक्षित माना जाता है। एक दिन में मैच्योर हो जाने के कारण इनमें ब्याज दर या डिफॉल्ट का रिस्क कम होता है। वहीं, इन फंड्स में लिक्विड फंड्स से कम रिस्क व कम रिटर्न भी मिलता है।