भारत में हर साल 30 जून को हूल दिवस मनाया जाता है। यह दिन 1855 के संथाल हूल विद्रोह की याद में मनाया जाता है जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम के पहले बड़े जनजातीय विद्रोहों में से एक था। इस विद्रोह में सिदो-कान्हू, चांद-भैरव जैसे वीरों के साथ-साथ फूलो-झानो जैसी वीरांगनाएं भी मातृभूमि के लिए शहीद हुई थीं।