जेसीबी शब्द का इस्तेमाल अक्सर खुदाई और उत्खनन करने वाली मशीन के लिए किया जाता है लेकिन यह असल में एक कंपनी है जिसका पूरा नाम जेसी (जोसेफ सिरिल) बैमफोर्ड एक्सकेवेटर्स है। यह कंपनी खुदाई और निर्माण के लिए बुलडोज़र जैसी मशीनें बनाती है। भारत में जेसीबी की सहायक कंपनी जेसीबी इंडिया लिमिटेड इन मशीनों को बनाती है।