जीटी के नाम आईपीएल फाइनल में सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड है। जीटी ने आईपीएल-2023 के फाइनल में 214/4 का स्कोर बनाया था लेकिन सीएसके ने उसे 5-विकेट (डीएलएस मेथड) से हरा दिया था। केकेआर के खिलाफ एसआरएच का 2024 के फाइनल में 113 रन का स्कोर आईपीएल फाइनल का अब तक का सबसे कम स्कोर है।