ईरानी सेना ने बुधवार को इज़रायल पर फतह-1 हाइपरसोनिक मिसाइल दागने का दावा किया। 6,100 किलोमीटर/घंटा की स्पीड वाली इस मिसाइल की रेंज कथित तौर पर 1400-किलोमीटर है और इसे इंटरसेप्ट करना कठिन है। यह मिसाइल बीच हवा में अपनी दिशा बदल सकती है जिसके कारण इज़रायल के आयरन डोम जैसे ऐडवांस्ड मिसाइल सिस्टम को यह चकमा दे सकती है।