बिहार में शनिवार को हो रहे नगर निकाय चुनावों में पहली बार ई-वोटिंग से मतदान किया जा रहा है। इसमें वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) की तरह ही ऑडिट ट्रेल, फेस रिकॉग्निशन सिस्टम, मतगणना के लिए ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन (ओसीआर) और स्ट्रांग रूम की तरह डिजिटल लॉक जैसी प्रणालियां शामिल हैं। इसके लिए 2 मोबाइल एप्लिकेशन बनाए गए हैं।