एप्पल ने iOS 26 लॉन्च किया है जिसमें स्पैम कॉल से निपटने के लिए 'कॉल स्क्रीनिंग' नामक फीचर लाया गया है। कॉल स्क्रीनिंग फीचर के तहत फोन खुद ही अनजान कॉल को उठाएगा और कॉलर के नाम और कॉल का मकसद बताने के बाद ही फोन रिंग करेगा जिसके बाद यूज़र तय कर सकेगा कि कॉल उठाना है या नहीं।