एस्ट्रोनॉमर के शादीशुदा सीईओ ऐंडी बायरन को कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में अपनी कंपनी की एचआर हेड के साथ 'चीटिंग' करते हुए पकड़ा गया है। एस्ट्रोनॉमर एक टेक कंपनी है जो मिशन-क्रिटिकल एनालिटिक्स, एआई और सॉफ्टवेयर बनाती है। न्यूज़वीक के अनुसार, $1.3 बिलियन के मूल्यांकन के साथ एस्ट्रोनॉमर ने 2022 में 'यूनिकॉर्न' का दर्जा हासिल कर लिया था।