एसी गैस लीक स्कैम में टेक्नीशियन गैस लीकेज की बात कहकर उसे ठीक करने के पैसे ले लेता है। इससे बचने के लिए यह जानें कि एसी के ठीक से काम करने के लिए कितना गैस प्रेशर चाहिए। एसी को चालू कर उसका गैस प्रेशर और बंद कर गैस प्रेशर चेक करें और रीडिंग मैच न हो तभी गैस भरवाएं।