कोविड-19 का नया एक्सएफजी वैरिएंट SARS-CoV-2 का सब-वैरिएंट है जो 2 स्ट्रेन LF.7 और LP.8.1.2 से मिलकर बना है। शरीर में यह वैरिएंट तब बनता है जब मरीज़ एक ही समय पर इन दोनों स्ट्रेन्स से इंफेक्टेड होता है। द लैंसेट जर्नल के अनुसार, एक्सएफजी वैरिएंट कोविड-19 के ओमिक्रॉन फैमिली के तहत आता है।