फिशिंग ईमेल्स और सस्पीसियस साइन-इन अलर्ट का इस्तेमाल कर जालसाज़ गूगल की आधिकारिक सिक्योरिटी वार्निंग जैसी दिखने वाली वॉर्निंग भेज रहे हैं। पीटीआई के मुताबिक, ये ईमेल्स 100% असली लगते हैं जिसमें लिंक के साथ चेक ऐक्टिविटी, सिक्योर योर अकाउंट या सिक्योरिटी रिस्क डिटेक्टेड जैसे मेसेज लिखे होते हैं। लिंक पर क्लिक करते ही अकाउंट हैक हो सकता है।