हिंदी भाषा विशेषज्ञ सुरेश पंत ने बताया है, "बारहखड़ी द्वादशाक्षरी [द्वादश (बारह) +अक्षर (आखर)] से बना है। बारहाखरी > बारहखड़ी मतलब आखर (अक्षर) के 12 रूप, जैसे कि 'क का कि की कु कू कृ के कै को कौ, कं क:'।" उन्होंने आगे बताया, "कुछ लोग बारहखड़ी में ऋ को स्थान नहीं देते हैं लेकिन यह ठीक नहीं है।"