केंद्र सरकार ने 2023 में उल्लास (समाज में सभी के लिए आजीवन सीखने की समझ) योजना शुरू की थी। इसका उद्देश्य आजीवन सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना और 15-वर्ष या उससे अधिक आयुवर्ग के नागरिकों में बुनियादी साक्षरता व महत्त्वपूर्ण जीवन कौशल में अंतर दूर करना है। एशियाई विकास बैंक ने पाकिस्तान को उल्लास अपनाने की सलाह दी है।