Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
क्या है म्यूचुअल फंड में निवेश का 6-4-2-1 रूल?
short by शुभम गुप्ता / on Sunday, 6 April, 2025
सेबी रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइज़र विन्नी अरोड़ा ने म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए 6-4-2-1 नियम बताया है। उन्होंने बताया, "6 का मतलब न्यूनतम 6 साल का निवेश...4 का मतलब अलग-अलग तरह के 4 फंड (इक्विटी, हाइब्रिड, डेब्ट और लिक्विड)...2 का मलतब हर 2 साल में अपने निवेश का मूल्यांकन...और...1 का मतलब हर एक फंड का फाइनेंशियल गोल सेट करना है।"
read more at Instagram