नुसरवानजी टाटा को टाटा परिवार के बिज़नेस का जनक माना जाता है जिन्होंने 1870s में भारत में टेक्सटाइल मिल शुरू की थी। इसके बाद उनके बड़े बेटे सर दोराबजी टाटा और छोटे बेटे सर रतनजी टाटा ने कमान संभाली। रतनजी ने नवल टाटा को गोद लिया। नवल की दो शादियां हुईं जिसमें पहली शादी से रतन टाटा का जन्म हुआ।