'लोन अप्रूवल फ्रॉड' में जालसाज़ फर्ज़ी लोन एजेंसी बनाकर लोगों को लोन अप्रूव होने का मैसेज भेजते हैं और लिंक भेजकर आधार, पैन जैसी जानकारी मांगते हैं। शख्स के ओटीपी साझा करने के बाद उसके अकाउंट से रकम निकाल ली जाती है। दरअसल, कोई भी बैंक लोन के लिए ऐसे लिंक नहीं भेजता। ऐसे किसी लिंक पर क्लिक ना करें।