Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
क्या है वज़न घटाने का नया तरीका 'सादी-एस' जो 80% तक फैट करने में है सक्षम?
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on Tuesday, 29 April, 2025
‘सादी-एस’ एक नई तरह की बैरिआट्रिक सर्जरी है जो अत्यधिक वज़न या क्लास-III मोटापा होने पर की जाती है। ‘सादी-एस’ मिनिमली इनवेसिव लैप्रोस्कोपिक प्रोसिजर है जिसमें स्लीव गैट्रेक्टोमी और इंटेस्टिनल बायपास दोनों होते हैं। इससे 80% तक फैट घटाया जा सकता है। बकौल डॉक्टर, इसमें पाचन क्रिया में बदलाव किया जाता है जो वज़न घटाने का सबसे प्रत्यक्ष तरीका है।
read more at Times Now