हिंदी भाषा विशेषज्ञ सुरेश पंत ने बताया है कि वर्ल्ड चेस चैंपियन गुकेश के नाम को 'गुडाकेश' का मिश्रित शब्द कहा जा सकता है। उन्होंने X पर बताया, "गुडाकेश अर्जुन का प्रसिद्ध नाम है। गुडाकेश (गुडाका+ईश) अर्थात् गुडाका=नींद-आलस्य को जिसने जीत लिया हो...किसी भी कौशल में विश्व प्रसिद्ध बनने के लिए...गुडाका (नींद-आलस्य) को जीतना पड़ता है...यही गुकेश ने किया है।"