पीबीकेएस ने मंगलवार को केकेआर के खिलाफ 111 रन डिफेंड किए जो आईपीएल के इतिहास में डिफेंड किया गया सबसे कम टोटल (पूर्ण मैच में) है। सीएसके ने 2009 में पंजाब के खिलाफ 116 और एसआरएच ने 2018 में एमआई के खिलाफ 118 रन का टोटल डिफेंड किया था। पंजाब ने 2009 में एमआई के खिलाफ 119-रन डिफेंड किए थे।