प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए 'बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड' का शुभारंभ किया। इसके ज़रिए बिहार की गरीब ग्रामीण महिलाओं को छोटे-छोटे काम शुरू करने के लिए आसानी से कम ब्याज दर पर लोन मुहैया कराया जाएगा जिससे 18-24% की ऊंची ब्याज दरों वाली माइक्रोफाइनेंस कंपनियों पर निर्भरता कम होगी।