रेलवे की एनटीपीसी भर्ती-2024 के ग्रैजुएट पदों के लिए 5-23 जून तक सीबीटी-1 परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इस भर्ती के तहत 8113 ग्रैजुएट पदों के लिए परीक्षा आयोजित कराई जाएगी जिसमें चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइज़र और स्टेशन मास्टर के पद शामिल हैं। सीबीटी-1 परीक्षा में सामान्य ज्ञान के 40 और गणित व रीज़निंग के 30-30 सवाल पूछे जाएंगे।