Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
क्या हैं वॉटर बियर्स जिन्हें Axiom-4 मिशन के तहत स्पेस स्टेशन भेज सकता है ISRO?
short by ऋषि राज / on Monday, 9 June, 2025
इसरो Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर 'वॉटर बियर्स' यानी टार्डिग्रेड्स को भेजने की तैयारी में है। टार्डिग्रेड्स सूक्ष्म व 8 पैरों वाले जीव होते हैं जिन्हें माइक्रोस्कोप से देखा जा सकता है। ये अपनी अविश्वसनीय जीवटता के लिए जाने जाते हैं। टार्डिग्रेड्स अंतरिक्ष के वैक्यूम, तीव्र रेडिएशन, अत्यधिक गर्मी-ठंड और निर्जलीकरण में भी जीवित रह सकते हैं।
read more at Republic World