केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए चलाई जाने वाली सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) अब डिजिटल हो चुकी है और कई बदलाव हुए हैं। इनमें 'हर सीजीएचएस कार्ड की पैन से लिंकिंग', 'इंटीग्रेटेड डिजिटल वेरिफिकेशन', 'भुगतान से पहले आवेदन की जांच', 'हर स्टेज पर एसएमएस-ईमेल अलर्ट', 'पासवर्ड रीसेट करना ज़रूरी' और 'भारत कोश पर पेमेंट बंद' शामिल हैं।