Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
क्या है 'coffee rave' ट्रेंड?
short by अनुज श्रीवास्तव / on Sunday, 8 June, 2025
मुंबई, दिल्ली, सूरत, इंदौर, लखनऊ, हैदराबाद व नागपुर में 'कॉफी रेव' उभरता हुआ एक नया ट्रेंड है। इसमें कैफे अल्कोहल-फ्री पार्टियों का आयोजन कर रहे हैं जिनमें डीजे और एस्प्रेसो शॉट्स शामिल होते हैं। मिड-डे के अनुसार, कॉफी शॉप्स 'अंडरग्राउंड' इवेंट्स की मेज़बानी कर रहे हैं। इस ट्रेंड की शुरुआत यूरोप से हुई थी और बाद में यह न्यूयॉर्क पहुंचा।
read more at Mid-Day