राजा रघुवंशी हत्याकांड के बीच 22-साल पुराना बीवी गिरीश हत्याकांड चर्चा में आ गया है। दरअसल, पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरीश की सगाई 2003 में शुभा शंकरनारायणन से हुई थी और 3-दिन बाद उसकी हत्या हो गई। बकौल रिपोर्ट्स, शुभा बहाना बनाकर गिरीश को एक जगह ले गई और अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने के लिए उसकी हत्या करवा दी।