ईरान के हमला करने के बाद इज़रायल ने X पर अपने कई पोस्ट में Am Yisrael Chai 💙🇮🇱 का इस्तेमाल किया है जिसका मतलब 'इज़रायल के लोग जीवित रहेंगे' है। यह यहूदी समुदाय का एक स्लोगन है और इसका इस्तेमाल अक्सर कठिनाई के दौर में होता है। माना जाता है कि इसका स्रोत ब्रिटिश ज्यूईश सेना से जुड़ा हुआ है।