हार्वर्ड हेल्थ के मुताबिक, वसा और मांसपेशियां शरीर को गर्म रखने में मदद करते हैं और कम वज़न वालों को दूसरों के मुकाबले ज़्यादा ठंड लग सकती है। हार्वर्ड हेल्थ की वेबसाइट पर बताया गया है कि नियमित रूप से भोजन न करना, हाइपोथायरॉयडिज़्म, लो रेड ब्लड सेल काउंट (एनीमिया) भी कुछ लोगों को ज़्यादा ठंड लगने के कारक हैं।