मेडिकल विशेषज्ञों ने छुट्टियों से लौटने के बाद बेडरूम में सूटकेस या बैग ना खोलने की सलाह दी है। विशेषज्ञों के अनुसार, होटल में खटमल हो सकते हैं जो लोगों के सामान या अन्य चीज़ों में घुस सकते हैं। लोगों को मडरूम या गैराज में सामान अनपैक करना चाहिए या फिर कपड़ों को गर्म पानी में धुलना चाहिए।