उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने की घटना 'क्यूम्यूलोनिम्बस क्लाउड' के कारण होती है जिसमें ज़मीन से गर्म हवा संग उठी नमी बादलों में जाकर बारिश बन जाती है और ज़्यादा डेन्सिटी होने पर कम समय में एक जगह बरस जाती हैं। बादल फटने पर एक घंटे में 100+ एमएम बारिश होती है।