Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
क्यों बाज़ार में उतार-चढ़ाव के बावजूद 2025 में 78% तक बढ़ गई भारतीय अरबपतियों की नेटवर्थ?
short by रौनक राज / on Sunday, 6 July, 2025
बकौल ब्लूमबर्ग, बाज़ार में उतार-चढ़ाव के बावजूद 2025 में भारतीय अरबपतियों में शामिल सोलर इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन सत्यनारायण नुवाल की नेटवर्थ सर्वाधिक 78.4% बढ़ी है। कंपनी के शेयर चढ़ने से उनकी संपत्ति बढ़ी है। वहीं, भारती एयरटेल के शेयर चढ़ने से सुनील मित्तल की नेटवर्थ 27.3% और आर्सेलर मित्तल के शेयर चढ़ने से लक्ष्मी मित्तल की नेटवर्थ 26.1% बढ़ी है।
read more at Moneycontrol