भारतवंशी अरबपति पंकज ओसवाल ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी वसुंधरा ओसवाल को 1 अक्टूबर से युगांडा पुलिस ने 'अवैध हिरासत' में रखा है। अधिकारियों का दावा है कि यह जांच एक शख्स के लापता होने से संबंधित है। पंकज के मुताबिक, एक पूर्व कर्मचारी ने झूठे आरोप लगाए हैं जिसके $200,000 के लोन में ओसवाल परिवार गारंटर था।