सऊदी अरब के शाही परिवार के सदस्य और 'स्लीपिंग प्रिंस' के नाम से मशहूर अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल का 18-अप्रैल को 36वां जन्मदिन था। 2005 में हुए रोड एक्सिडेंट के बाद पिछले करीब 20 साल से वह कोमा में हैं। उनके पिता उनका लाइफ सपोर्ट हटाने की सलाह नहीं मानते क्योंकि उन्हें तलाल के ठीक होने की उम्मीद है।