व्लॉगर्स के मुताबिक, फिल्म देखने के प्रति उत्साह बनाए रखने के लिए मार्केटिंग स्ट्रेटज़ी के तहत सिनेमाघरों की एंट्री शानदार बनाई जाती है। वहीं, फिल्म खत्म होते ही दर्शकों को जल्द-से-जल्द सिनेमाघरों से बाहर निकालना होता है इसलिए एग्ज़िट एरिया में कोई सुविधा-सजावट नहीं होती है। इससे दर्शक एग्ज़िट एरिया में फोटोग्राफी या बातचीत के लिए नहीं रुकते हैं।