अक्सर लंबे समय तक किसी अंग पर भार देकर बैठने/लगातार खड़े रहने से झुनझुनी होती है। विटामिन की कमी व अधिक शराब पीने से भी ऐसा होता है और प्रेग्नेंट महिलाओं को भी झुनझुनी हो सकती है। बकौल हेल्थ एक्सपर्ट, यह डायबिटिक न्यूरोपैथी, अर्थराइटिस, किडनी संबंधी रोग, थायरॉयड, सर्वाइकल स्पॉन्डलाइसिस और नसों की बीमारी का शुरुआती लक्षण हो सकता है।