किरण मजूमदार शॉ की बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी बायोकॉन लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 95% गिरकर ₹31.4 करोड़ रहा जो पिछले साल समान अवधि में ₹659.7 करोड़ था। वहीं, ऑपरेशंस से कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 17% बढ़कर ₹3,067 करोड़ हो गया।