Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
केरल के एयरपोर्ट पर 12 दिन से खड़ा UK का F-35B फाइटर जेट, जानें कितना लगेगा पार्किंग चार्ज
short by ऋषि राज / on Friday, 27 June, 2025
ब्रिटेन का एफ-35बी फाइटर जेट 15-जून को तकनीकी खराबी के कारण तिरुवनंतपुरम (केरल) एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद से खड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन के लिए ₹26,261 के हिसाब से जेट का अब तक ₹3.15 लाख+ पार्किंग चार्ज बन चुका है। अमेरिकी तकनीकी टीम सुधार में जुटी है लेकिन जेट अब तक ठीक नहीं हो पाया है।