मलप्पुरम (केरल) में एक महीने पहले आवारा कुत्ते के हमले में घायल हुई 6-वर्षीय बच्ची की मंगलवार को रेबीज़ से मौत हो गई। बच्ची के पिता ने बताया कि कुत्ते के काटने के बाद उसे रेबीज़ का टीका लगाया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक, सिर की गहरी चोट के कारण संक्रमण मस्तिष्क तक पहुंच गया जिससे टीका प्रभावी नहीं रहा।