केरल की कन्नूर सेंट्रल जेल से 2011 में 23-वर्षीय युवती से रेप-हत्या के मामले में उम्रकैद की सज़ा काट रहे दोषी गोविंदाचामी उर्फ चार्ली थॉमस शुक्रवार को जेल की सलाखें काटकर फरार हो गया। पुलिस ने गोविंदाचामी की तस्वीर के साथ वॉन्टेड पोस्टर भी जारी किया है। बकौल रिपोर्ट, उसे जेल की उच्च सुरक्षा वाली कोठरी में रखा गया था।